नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- अमेजन की तरफ से एयर फ्रायर की खरीद पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रह है, जहां से आप घर के लिए सस्ते में एयर फ्रायर खरीद सकते हैं। यह एयर फ्रायर डिजिटल डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो हीटिंग समेत कई तरह की डिटेल डिस्प्ले पर दिखाते है, जिसकी मदद से आप हर एक डिश को बेहतर ढ़ंग से बना सकते हैं। इन एयर फ्रायर में खाना पकाने में कम तेल की जरूरत होती है, जिससे आपकी डिश न सिर्फ होटल के मुकाबले टेस्टी होती है, बल्कि हेल्दी भी होती है। यह 6.5 लीटर वाला एयर फ्रायर है। इसका 1600W पावर आउटपुट तेज़, समान और हेल्दी कुकिंग सुनिश्चित करता है। इसमें 8 प्रीसेट मोड और 4 इंडियन-स्टाइल कुकिंग सेटिंग्स हैं, जैसे रोटी, फ्राइज, टिक्का और समोसा। 360deg हॉट एयर सर्कुलेशन सिस्टम बाहर को क्रिस्प और अंदर को जूसी रखता है। इसे 28% छूट पर खरीद सकते हैं। यह ...