नई दिल्ली, जनवरी 21 -- आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी धुरंधर बॉक्स ऑफिस अब तक टिकी हुई है। फिल्म पिछले डेढ़ महीने से लगातार कमाई कर रही है। रास्ते में आने वाली हर फिल्म को धुरंधर ने धूल चटा दी है। कई मेकर्स ने तो धुरंधर के डर से अपनी फिल्मों की रिलीज डेट ही बदल दी। वहीं फिल्म 47 वें दिन धीमी रफ्तार में नए आंकडे जोड़ रही है। वीक डेज में किसी भी नई फिल्म के लिए टिक पाना मुश्किल होता है। लेकिन धुरंधर अपने सातवें हफ्ते में भी कमाई कर रही है।मंगलवार की कमाई 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर ने शुरुआत तो सिर्फ 29 करोड़ के साथ की थी। लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 800 करोड़ से पार पहुंच गया है। अपने 7 वें मंगलवार को इस फिल्म ने डेढ़ करोड़ कमाए हैं। जो 7 वें हफ्ते में किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल है। 7 वें हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 1.75, शनिव...