नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत नासाज है। वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं। उनकी दूसरी पत्नी, बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर फैंस को आश्वासन दिया है कि धर्मेंद्र की हालत में सुधार आ रहा है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। ऐसे में फैंस और सेलेब्स धर्मेंद्र के जल्द ठीक होकर घर वापस लौटने की दुआ कर रहे हैं।12:43 PM सनी देओल की टीम का बयान सनी देओल की टीम ने मीडिया से कहा, "सर (धर्मेंद्र देओल) की हालत में सुधार हो रहा है। उन पर इलाज का असर हो रहा है। आइए हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करें।" बता दें, इससे पहले हेमा मालिनी और ईशा देओल ने फैंस को अपडेट दिया था कि धर्मेंद्र ठीक हैं।12:18 PM - पिता से मिलने पहुंचे सनी सनी देओल और उनके बेटे- राजवीर और करण, ...