नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Happy Dhanteras 2025 Wishes and SMS: धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय इस तिथि पर भगवान धन्वंतरि व माता लक्ष्मी प्रकट हुए थे। मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी व पीतल के बर्तन नई चीजों की खरीदारी करने से धन-धान्य में 13 गुना वृद्धि होती है। धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि, कुबेर देवता व माता लक्ष्मी की पूजा करने के साथ लोग अपनों को इस खास दिन की बधाई देते हैं। आप भी इन 10 चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं धनतेरस की बधाई। 1. दीप जले तो रोशन हो आपका जहान पूरा हो आपका हर अरमान मां लक्ष्मी की आप पर बरसे कृपा इस धनतेरस आप हो और धनवानहैप्पी धनतेरस 2025 2. धनतेरस का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाएं खुशियां अपार। माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार, सभी...