नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Dhanteras shubhkamnaye in hindi: दीवाली का पंच दिवसीय त्योहार धनतेरस 18 अक्तूबर 2025, शनिवार से प्रारंभ हो रहा है। धनतेरस के दिन सोना-चांदी व पीतल के बर्तन आदि की खरीदारी करना शुभ होता है। धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि व कुबेर देवता की पूजा का विधान है। इसके अलावा इस दिन मृत्यु देवता यमराज का भी पूजन किया जाता है। धनतेरस के दिन सूर्यास्त के बाद यम के नाम का दीपक जलाया जाता है। धनतेरस के दिन लोग नया सामान खरीदने के साथ ही अपनों को इस खास दिन की बधाई देते हैं। आप भी इन प्यार भरे मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं धनतेरस की हार्दिक शुभकामना। 1. मां लक्ष्मी की आप पर बरसे कृपा जीवन में आए खुशियां घर पर हो मां लक्ष्मी-भगवान कुबेर का वास जीवन भर बनी रहे सुख-समृद्धिधनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 यह भी पढ़ें- ये...