नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Dhanteras shopping time 2025 for Gold and Silver: धनतेरस का त्योहार इस बार 18 अक्टूबर, शनिवार को है। धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहा जाता है। धनतेरस का पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। मान्यता है कि इस दिन धनतेरस पर सोना, चांदी व इससे बने आभूषण, झाड़ू व धनिया आदि खरीदने से धन-संपदा में 13 गुना वृद्धि होती है। धनतेरस पर आप भी सोना-चांदी खरीदने वाले हैं, तो यहां जान लें खरीदारी का शुभ मुहूर्त। धनतेरस मुहूर्त 2025: त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर प्रारंभ होगी और त्रयोदशी तिथि का समापन 19 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 51 मिनट पर होगा। धनतेरस पूजा का मुहूर्त शाम 07 बजकर 16 मिनट स...