रांची, जून 25 -- DGGI ने मंगलवार को रांची में बड़ा ऐक्शन लिया है। वस्तु एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने मंगलवार को कर चोरी के मामले में दो लोगों को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है। इनलोगों पर स्क्रैप बैट्री के कारोबार में करीब 50 करोड़ से अधिक की कर चोरी का आरोप है। रांची के स्क्रैप बैट्री कारोबारी गुलबहार मल्लिक और बैट्री की एक ब्रांडेड कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर लव अग्रवाल के यहां पहले भी छापेमारी की गई थी। इनलोगों को कई बार चोरी किए गए कर को जमा करने का मौका दिया जा रहा था, लेकिन ये लोग नहीं कर रहे थे। मंगलवार को लव को जमशेदपुर स्थित डीजीजीआई के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिनके साथ गुलबहार मल्लिक भी आए थे। सूत्रों ने बताया कि गुलबहार फर्जी कंपनी बनाकर बिना जीएसटी भुगतान किए लव को स्क्रैप बैट्री सप्लाई करते थे। लव ...