नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Delhi Nursery School Admission 2025: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी में दाखिले के लिए शॉर्टलिस्ट बच्चों की पहली लिस्ट आज जारी होगी। नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में बच्चों के एडमिशन होंगे। अधिकारियों ने बताया है कि इस लिस्ट में लगभग 12 लाख बच्चों के नाम शामिल होने की संभावना है। एक अधिकारी ने कहा, 'शहर भर के 1741 निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूल पहली सूची जारी करेंगे, जिसमें वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों सहित लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों के नाम होंगे।' शिक्षा निदेशालय ने बताया कि 2026-27 सत्र के लिए नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च, 2026 तक कम से कम तीन वर्ष, केजी में दाखिले के लिए चार वर्ष और कक्षा एक में दाखिले के लिए पांच वर्ष होनी चाहिए। विभाग ने कहा कि स्कूल प्रमुख के विवेक...