नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह आबोहवा में थोड़ा सुधार देखने को मिला, लेकिन अब भी यह 'बहुत खराब' कैटेगरी में ही बनी हुई है। आज सुबह 8 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 345 दर्ज किया गया था, जो रविवार को रिकॉर्ड किए गए 391 से कम था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 379, अलीपुर में 360, अशोक विहार में 367, बवाना में 412, बुराड़ी क्रॉसिंग में 389, चांदनी चौक में 360, द्वारका सेक्टर-8 में 356, ITO में 367, जहांगीरपुरी में 389, मुंडका में 378, नरेला में 368, ओखला फेज 2 में 348, पटपड़गंज में 376, पंजाबी बाग में 324, आरके पुरम में 363, रोहिणी में 390 और सोनिया विहार में 369 दर्ज किया गया। राहुल नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि शहर में सचमुच बहुत ज्यादा प्रदूषण है। यह कोहरा नहीं है, यह...