नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- DDA यानी दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पूर्वी दिल्ली में बन रहे अपने प्रीमियम आवासीय प्रोजेक्ट 'टावरिंग हाइट्स' के लिए एक ऐसी अजीबोगरीब शर्त रखी है कि जिसे पढ़कर यहां फ्लैट लेने वाले लोग सोच में पड़ गए हैं, साथ ही यह शर्त लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल इस प्रोजेक्ट के विवरण में दी गई जानकारी में बताया गया है कि आवंटी फ्लैट मिलने के बाद अपने फ्लैटों में किसी भी प्रकार की खराबी की शिकायत नहीं कर सकेंगे। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में डीडीए ने ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) नीति के तहत 1.78 करोड़ रुपए से शुरू होने वाले 1,026 प्रीमियम 2-BHK फ्लैटों को बनाने की घोषणा की थी। अपार्टमेंट निर्माण का काम जुलाई 2026 तक पूरा होना है। खास बात यह है कि इस टाऊनशिप में बनने वाले फ्लैटों की कीमत पौने दो करोड़ से ल...