नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज नहीं मिल रहे हैं और न ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पा रही है। आज (25 दिसंबर) क्रिसमस की छुट्टी है, ऐसे में मेकर्स उम्मीद कर रहे थे कि लोग इस फिल्म को देखने थिएटर जाएंगे, लेकिन 'धुरंधर' के तूफान ने मेकर्स की प्लानिंग पर पानी फेर दिया है।फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के कलेक्शन की शुरुआती रिपोर्ट आ गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शाम 5 बजे तक 3.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं तीन हफ्तों से लोगों का मनोरंजन करने वाली 'धुरंधर' ने आज शाम 5 बजे तक 17.9 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। यह भी पढ़ें- कार...