दरौंदा, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसमें दरौंदा सीट भी शामिल है जहां भारतीय जनता पार्टी के कर्णजीत सिंह और भाकपा-माले के अमरनाथ यादव आमने-सामने हैं। जनसुराज के सत्येंद्र यादव भी मैदान में हैं। 2020 में भाजपा ने यह सीट जीती थी और कर्णजीत सिंह विधायक बने थे। इस बार फिर उन्हीं पर भरोसा जताया गया है। इस बार भाजपा को सीपीआई-एम-एल और जनसुराज में से कौन ज्यादा परेशान करेगा या तीनों में से कौन दरौंदा सीट जीतेगा। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...दरौंदा सीटे के बारे में दरौंदा विधानसभा क्षेत्र बिहार के सीवान ज़िले में स्थित है और यह सीवान संसदीय सीट (लोकसभा सीट) का एक हिस्सा है। इस क्षेत्र में दरौंदा और सिसवान सामुदायिक विकास खंड (ब्लॉक),साथ ही हसनपु...