नई दिल्ली, अगस्त 24 -- केरल सरकार ने राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) तथा पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक और किस्त को मंजूरी दे दी। वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। बालगोपाल ने बताया कि संशोधित दरें एक सितंबर को देय वेतन और पेंशन से प्रभावी होंगी। उन्होंने कहा कि इसका लाभ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और चिकित्सा सेवाओं के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा। संशोधित भुगतान 1 सितंबर से ड्यू वेतन और पेंशन के साथ लागू होंगे।क्या है डिटेल डीए और डीआर में वृद्धि से राज्य के वार्षिक व्यय में लगभग 2000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। बालगोपाल ने कहा, "यह कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता ह...