नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- CSBC Bihar Constable , Jail Warder Vacancy 2025: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार की ओर से मद्य निषेध सिपाही, कक्षपाल एवं चलंत दस्ता सिपाही पदों पर निकली 4128 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की कल 5 नवंबर 2025 अंतिम तिथि है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई थी। जिन योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे अधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।वैकेंसी डिटेल्स- 1. मद्य निषेध सिपाही- 1603 पद 2. कक्षपाल - 2417 पद 3. चलंत दस्ता सिपाही- 108 पदशैक्षणिक योग्यता- 1. मद्य निषेध सिपाही/ चलंत दस्ता सिपाही पद के लिए उम्मीदवार इण्टरमीडिएट (10+2) पास अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्...