नई दिल्ली, जून 23 -- Israel- Iran War: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिका का इस युद्ध में उतरने के बाद कच्चे तेल का भाव सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। सोमवार को तेल का भाव जनवरी के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स का दाम 1.91 डॉलर या फिर 2.49 प्रतिशत की उछाल के बाद 78.93 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडियट क्रूड का रेट 1.89 डॉलर या 2.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद रेट 75.73 डॉलर पर पहुंच गया। बता दें, इससे पहले दोनों की कीमतों में 3 प्रतिशत का उछाल आज देखने को मिला था। जिसकी वजह से भाव 81.40 डॉलर और 78.40 डॉलर क्रमशः पहुंच गया। जोकि 5 महीने का उच्चतम स्तर है। ईरान ओपेक का तीसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल उत्पादक देश है। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहा है यह सस्ता IPO, ग्रे मार्केट से मिली अच्छी खबरअमेरिका भ...