नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- एचटी ब्रांड स्टूडियो देश की अर्थव्यवस्था को आर्थिक मजबूती के साथ गति देते हुये नवाचार, रोजगार सृजन में लगातार बढ़ती भूमिका के कारण भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई /MSME) देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाले प्रमुख स्तंभ के रूप में उभर रहे हैं। आज की स्तिथि में अगर आंकड़ो पर गौर किया जाये तो स्पष्ट है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में करीब 30.1% का योगदान एमएसएमई दे रहे हैं और देश के कुल निर्यात में 45.73% से अधिक की हिस्सेदारी रखते हैं (2024 के आंकड़ों के अनुसार)। कृषि क्षेत्र के बाद एमएसएमई देश में रोजगार सृजन का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत हैं, जो 20 करोड़ से अधिक लोगों को आजीविका प्रदान कर रहे हैं। हालांकि, ऐसे व्यवसायों को बढ़ाने, अपने संचालन औऱ काम की दक्षता बढ़ाने में कई मुश्किलों का साम...