नई दिल्ली, अगस्त 25 -- साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। 'कुली' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में रजनीकांत को फिर से एक्शन करते देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। रजनीकांत की' कुली' के साथ ही यानी सेम डे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' भी रिलीज हुई है। ऐसे में दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कॉम्पिटिशन रहा। इसी बीच अब 'कुली' के 11वें दिन के कलेक्शन सामने आ चुका है, जो काफी शानदार हैं। तो चलिए जानते हैं इसने कितना कलेक्शन कर लिया है।क्या रहा संडे का हाल रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए बताया रहा है। वहीं, इसके लिए रजनीकांत ने 200 करोड़ रुपए की फीस वसूली है। फिल्म को फिल्म में रजनी...