नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Cold Alert, Weather Update 26 December: देशभर के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह और रात को घना कोहरा होने की वजह से लोगों पर और असर पड़ रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने यूपी समेत कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में एक जनवरी, 2026 तक घने से बहुत घना कोहरा पड़ने वाला है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 30 दिसंबर तक, बिहार में 27 दिसंबर, असम, मेघालय में 26 दिसंबर बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26, 27 दिसंबर को कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। पश्चिम बंगाल में 26 दिसंबर, बिहार में 26-30 दिसंबर, उत्तराखंड में 26-28 दिसंबर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंब...