नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Cold Alert, Weather Update 3 December: चक्रवाती तूफान दितवाह की वजह से दक्षिण भारत में पिछले दिनों भारी बारिश हुई। तीन दिसंबर को भी उत्तरी तटीय तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच, अब उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, चार और पांच दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर, 4-6 दिसंबर के दौरान उत्तरी राजस्थान, छह और सात दिसंबर को झारखंड में शीतलहर चलने वाली है। ऐसे में उत्तर भारत में काफी ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-30 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट होगी और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। अगले तीन दिनों के दौरान, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनत...