नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Cold Alert, Weather Update 10 December: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सुबह और रात के समय घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य और उससे सटे पूर्वी और उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में 13 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति बनी रहने वाली है। इसके अलावा, 11-15 दिसंबर के दौरान असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा। कल से यानी कि 11-13 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश, 11 और 12 दिसंबर को उत्तराखंड व ओडिशा में, 13-15 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी कोहरा छाया रहने वाला है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय अस्थाई रूप से अत्यधिक घना से घना कोहरा देखने को ...