नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- मौसम विभाग से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में देश भर में मौसम में जबरदस्त बदलाव के आसार दिख रहे हैं। जहां उत्तर भारत के कुछ राज्यों में कड़ाके की ठंड के आसार नजर आ रहे हैं, वहीं देश के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान को देखते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कई इलाकों में शीतलहर भी दस्तक देने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब के कई हिस्सों में कोल्ड वेव यानी शीतलहर की चेतावनी दी है। IMD के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने गुरुवार को कहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने बताया कि सेंट्रल पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है, जिसकी वजह से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में चक्रवात जैसे हालात बन रहे हैं। नरेश कुमार ने एएनआई...