नई दिल्ली, जून 6 -- जयपुर-अजमेर हाईवे पर गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। रात करीब 1:15 बजे भांकरोटा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब CNG सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अचानक गैस लीक करने लगा। हाईवे पर मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन ट्रक से उठती तेज़ सीटी जैसी आवाज़ और गैस की तीखी गंध ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। अगर वक्त रहते कदम नहीं उठाए जाते, तो यह मामूली रिसाव भी भयावह विस्फोट में बदल सकता था। हादसा टोरेंट कंपनी के एक करियर ट्रक में हुआ, जिसमें कई CNG गैस सिलेंडर लदे हुए थे। भांकरोटा में ओल्ड कार शोरूम के सामने से गुजरते वक्त अचानक ट्रक के मेन पाइप में लीकेज हो गया और सिलेंडर का वॉल लीक करने लगा। इससे करीब 10 मिनट तक हाई प्रेशर CNG गैस का रिसाव होता रहा। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय ...