नई दिल्ली, अगस्त 4 -- हुंडई मोटर इंडिया की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा (Aura) ने इस बार CNG सेगमेंट में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाई है। कंपनी के FY26 की पहली तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक ऑरा (Aura) CNG वैरिएंट्स ने कंपनी की कुल CNG बिक्री में 89% का योगदान दिया है। यह नतीजा ऑरा (Aura) की बढ़ती पॉपुलैरिटी और खासकर HY-CNG डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी की वजह से आया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में 2 नई कॉम्पैक्ट SUV के साथ एंट्री करने जा रही मारुति और महिंद्राऑरा- CNG का नया बादशाह ऑरा (Aura) को पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट्स में खरीदा जा सकता है, लेकिन CNG वर्जन की डिमांड सबसे ज्यादा है, खासकर टैक्सी और फ्लीट सेगमेंट में। इसकी सबसे बड़ी वजह है कम ऑपरेटिंग कॉस्ट और शानदार माइलेज। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने इसका HY-C...