नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Nothing के सब-ब्रैंड CMF ने भारत में अपने पहले ओवर-इयर हेडफोन CMF Headphone Pro की सेल शुरू कर दी है। यह कंपनी की ओवर-इयर ऑडियो कैटेगरी में एंट्री है, जिसमें CMF का सिग्नेचर बोल्ड और मॉड्यूलर डिजाइन देखने को मिलता है। Headphone Pro को खास तौर पर लंबे समय तक सुनने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। CMF Headphone Pro में मॉड्यूलर डिजाइन दिया गया है, जिसमें interchangeable ear cushions मिलते हैं। यह हेडफोन Dark Grey, Light Grey और Light Green रंगों में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह हेडफोन लंबे सेशन के दौरान भी आरामदायक अनुभव देता है, जिससे यह वर्क-फ्रॉम-होम और ट्रैवल यूजर्स के लिए परफेक्ट बनता है। यह भी पढ़ें- Flipkart Sale में Nothing स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट! केवल Rs.19999 से शुरूऑडियो क्वॉलिटी और ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.