शिमला, दिसम्बर 26 -- हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में शनिवार से इलाज पर बड़ा संकट खड़ा होने जा रहा है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला से शुरू हुई रेजिडेंट डॉक्टरों की नाराजगी अब प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल गई है। शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में बेड पर लेटे मरीज को पीटने वाले डॉक्टर की बर्खास्तगी रद्द करने की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों ने 27 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री से बातचीत और निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बावजूद रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। उन्होंने 27 दिसंबर सुबह 9:30 बजे से प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) आईजीएमसी शिमला के अनुसार, ...