रायपुर, अगस्त 3 -- रायपुर से जबलपुर के लिए दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन भी पटरी पर दौड़ने लगी है। डेली चलने वाली इस ट्रेन को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रायपुर से रवाना किया। साय ने इस ट्रेन को चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। कहा कि इस सेवा से छत्तीसगढ़ के लोगों को लाभ होगा। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के समय साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और पार्टी विधायक मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि जबलपुर के लिए एक नई ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। इसके लिए मैं छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक...