नई दिल्ली, अगस्त 25 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हाल ही में हुए हमले के मुख्य आरोपी राजेश खिमजी ने कथित तौर पर उनकी हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के दोस्त तहसीन सैयद को साजिश के बारे में पता था और वह हमले से पहले लगातार उसके संपर्क में था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजी मुख्यमंत्री की हत्या की योजना बनाकर आया था। हालांकि, जब उसने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस बल तैनात देखा तो चाकू फेंक दिया। उन्होंने बताया कि चाकू सिविल लाइंस इलाके से बरामद किया गया है। इस साजिश में शामिल उसके साथी तहसीन सैयद को शुक्रवार रात गुजरात के राजकोट से आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया। तथ्यों की पुष्टि के लिए खिमजी से उसका आमना-सामना कराया गया। उसे रविवार को हिरासत में लि...