लखनऊ, सितम्बर 26 -- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 3,96,602 विद्यार्थियों को कुल 89.97 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा की छात्रवृत्ति वितरण में पारदर्शिता बढ़ाई जा रही है। अब वन नेशन वन स्कॉलरशिप के तहत अब आगे एक निश्चित तारीख को सभी छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी। यूपी मे एक मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से छात्र जान सकेंगे की उनका आवेदन फ़ार्म स्वीकार हो गया है या नहीं। कब तक उनके खाते में छात्रवृत्ति आएगी। इस मौके पर संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पिछले वर्ष के उन पांच लाख छात्रों को भी दीपावली तक छात्रवृत्ति मिल जाएगी जो संस्थानों की गलती के कारण छूट गए थे। आज कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा। जिम्मेदारों को सजा मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आ...