मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में विकास कार्यों का जायजा लिया और करीब साढ़े आठ सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर दी। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप कर उन्होंने मुजफ्फरपुर को बिहार की उप राजधानी घोषित करने एवं मुजफ्फरपुर शहर में उच्च न्यायालय की बेंच स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सरकार भली-भांति अवगत हैं कि ब्रिटिश काल से ही मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार में शासन का प्रमुख केंद्र रहा है । यहां बाबा गरीबनाथ विराजित हैं। झारखंड विभाजन के बाद मुजफ्फरपुर बिहार के देवघर के रूप में भी जाना जाता है। लीची और आम के उत्पादन के लिए मुजफ्फरपुर की ख्याति पूरी दुनिया में है। क्षेत्रफ...