नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- Bihar Election 2025: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार को चुनावी माहौल में अपने तेवर साफ करते हुए कहा कि NDA में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजनीतिक कार्यकर्ता हूं। नीतीश कुमार आज भी मुख्यमंत्री हैं और आगे भी बरकरार रहेंगे। दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार थमने के बाद मीडिया से बातचीत में सम्राट ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा है। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सम्राट चौधरी से पीछा गया कि वह सीएम पद की शपथ कब ले रहे हैं? इस सवाल पर पहले सम्राट चौधरी मुस्कुराए, आगे सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं भाजपा का राजनीतिक कार्यकर्ता हूं। यहां (एनडीए में) कोई पद खाली नहीं है। नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे।" कहा कि बिहार क...