नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- क्लैट 2026 (CLAT 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तय की गई थी। लेकिन अब इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। जो आवेदक CLAT 2026 के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट यानी consortiumofnlus.ac पर जाकर आवेदन करें। बता दें कि CLAT 2026 परीक्षा 7 दिसंबर, 2025 रविवार को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। CLAT की परीक्षा देश भर की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और अन्य इंस्टीट्यूट में विभिन्न लॉ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए करायी जाती है।महत्वपूर्ण तारीखें - रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि- 1 अगस्त 2025 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट- 7 नवंबर 2025 प...