मुंबई, अक्टूबर 30 -- भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई ने महाराष्ट्र में न्यायिक बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए गुरुवार को राज्य सरकार की प्रशंसा की तथा हाल के महीनों में उनके द्वारा उद्घाटन किए गए न्यायालय परिसर का हवाला दिया। जस्टिस गवई ने अमरावती जिले में अपने पिता एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल दिवंगत आर. एस. गवई के स्मारक का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह खुशी का क्षण है और बहुत कम लोगों को अपने पिता के स्मारक के उद्घाटन में मुख्य अतिथि बनने का अवसर मिलता है। उन्होंने अपने पिता के स्मारक के लिए योगदान देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। न्यायमूर्ति गवई ने राज्य में न्यायालय भवनों के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार और खासकर लोक निर्माण विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने महाराष्ट्र में अपने द...