नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- केंद्र सरकार ने देश के अगले प्रधान न्यायाधीश (CJI) का ऐलान कर दिया है। जस्टिस सूर्यकांत अगले सीजेआई बनने जा रहे हैं। वर्तमान सीजेआई बीआर गवई 23 नवंबर को रिटायर होंगे और 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई पद की शपथ लेंगे। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'भारत के संविधान से मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, राष्ट्रपति को भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज, श्री जस्टिस सूर्यकांत को 24 नवंबर, 2025 से भारत का चीफ जस्टिस नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। मैं उन्हें दिल से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।' इससे पहले, सीजेआई गवई ने केंद्र से जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश अगले CJI के तौर पर की थी। अभी के CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज, जस्टिस सूर्यकांत, 23 न...