नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Happy Diwali 2025 Wishes: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाता है। इसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। इस साल छोटी दिवाली 19 अक्टूबर 2025, रविवार को है। इस दिन मृत्यु के देवता यम को प्रसन्न करने के लिए दीपदान किया जाता है। यह पंच दिवसीय दिवाली का दूसरा दिन होता है। छोटी दिवाली पर लोग शाम को दीयों को जलाते हैं और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। दिवाली की रौनक के बीच आप भी अपनों को इस पर्व की इन चुनिंदा मैसेज को भेजकर बधाई दे सकते हैं। पढ़ें छोटी दिवाली शुभकामना संदेश। 1. खुशियों का पर्व है दिवाली, मस्ती की फुहार है दिवाली, लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली, अपनों का प्यार है दिवाली।छोटी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं 2. दीपों का ये त्योहार, लाया खुशियां हजार, मुबारक हो आप सभी को,...