नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Happy Chhath Puja Wishes 2025: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का त्योहार मनाया जाता है। इस साल छठ पूजा 27 अक्तूबर को है। छठ व्रत कठिन व्रतों में से एक माना गया है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान दीर्घायु होती है और उसकी संकटों से रक्षा होती है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, छठ व्रत का फल सैकड़ों यज्ञों के बराबर माना गया है। मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से परिवार में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। आज छठ पर्व के मौके पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज। 1. हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली छठ का ये महा पर्व लाता है जीवन में खुशहाली आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार मंगलमय हो आपको छठ का ये पावन त्योहार जय छठी मैया।Happy Chhath Puja 2025 2. आपको और आपके पूरे परिवार को मेरे और मेरे...