पटना, अक्टूबर 28 -- Chhath Puja: बिहार समेत पूरे देश में छठ पूजा की धूम रही। आस्था के इस महापर्व में श्रद्धालु सराबोर नजर आए। बिहार में चुनावी हलचल के बीच कई राजनीतिक हस्तियों ने भी छठ पूजा में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित अधिकतर राजनेता सोमवार को अपने-अपने घरों में रहकर परिवार के साथ राज्य के इस लोकप्रिय त्योहार श्रद्धा पूर्वक मनाते नजर आए। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ ही छठ महापर्व का समापन हुआ है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। सूर्य की उपासना के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में यह भी बताया कि उन्होंने छठी मैया से क्या कुछ मांगा है। मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा, 'छठ पूजा 2025 पर केंद्रीय मंत्री चिराग ...