नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Chhath morning arghya time 2025 today, 28 October Sunrise time: छठ पर्व के चौथे दिन यानी आज 28 अक्टूबर को व्रती उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। इसे उषा अर्घ्य भी कहा जाता है। उषा अर्घ्य के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाता है और व्रती करीब 36 घंटे का निर्जला व्रत का पारण करते हैं। उषा अर्घ्य के लिए व्रती किसी पवित्र नदी या तालाब या फिर घर पर ही जल कुंड बनाकर उसमें खड़े होकर सूर्य आराधना करते हैं और अर्घ्य देते हैं। पूजा में बांस की टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, धूप, दीपक, अगरबत्ती व अन्य सामग्री को शामिल किया जाता है। जानें आज उषा अर्घ्य का क्या समय रहने वाला है। छठ पूजा सुबह के अर्घ्य का समय: छठ पूजा उषा अर्घ्य 28 अक्टूबर को सुबह 06 बजे से शुरू होकर सुबह 06 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस दिन सूर्योदय सुबह 06 बजकर 30 मिनट...