नई दिल्ली, अगस्त 20 -- आज के समय में छात्रों पर पढ़ाई, करियर और भविष्य का दबाव बहुत बढ़ चुका है। जहां पहले युवा अपने दोस्तों, परिवार या टीचर्स से दिल की बातें साझा करते थे, अब टेक्नोलॉजी जिंदगी में एक नया साथी बनकर सामने आई है। एक हालिया सर्वे ने बड़ा खुलासा किया है कि भारत के 88% छात्र तनाव के समय ChatGPT जैसे AI टूल्स से बात करना पसंद करते हैं। यह सर्वे "Are You There, AI?" के नाम से Youth Ki Awaaz (YKA) और YLAC ने जून 2025 में किया। इसमें 13 से 35 साल के 506 छात्रों ने हिस्सा लिया। नतीजे चौंकाने वाले थे 52% युवा महिलाएं, पुरुषों की तुलना में दोगुना, अपनी भावनाएं AI से साझा करती हैं। वहीं 43% छोटे शहरों के छात्र भी इस ट्रेंड का हिस्सा हैं। यानी ChatGPT और AI अब सिर्फ पढ़ाई या जानकारी देने का टूल नहीं, बल्कि डिजिटल साथी और इमोशनल सपोर्ट ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.