नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT मंगलवार को अचानक डाउन हो गया, जिसके चलते दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित हुए। इस आउटेज के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर #ChatGPTDown जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। कई लोग अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट कर रहे हैं और शिकायत कर रहे हैं कि कि वे चैटबॉट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। ऑनलाइन सर्विसेज और वेबसाइट्स की स्थिति को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector के मुताबिक केवल पिछले 1 घंटे में ही सैकड़ों यूजर्स ने ChatGPT के काम ना करने की शिकायत दर्ज की। रिपोर्ट्स में यह सामने आया कि यूजर्स को चैट लोड करने में दिक्कत आ रही है, कई बार सर्वर एरर दिख रहा है और कुछ मामलों में चैटबॉट बिल्कुल खुल ही नहीं रहा। यह भी पढ़ें- ऑफर्स की बरसात! 6000 रुपये से कम में बेस्ट Smart TV, एकसाथ सारी टॉप डील्सकई देशों मे...