नई दिल्ली, अगस्त 13 -- क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके WhatsApp चैट में आपके जैसे दिखने वाले प्यारे स्टिकर्स हों तो कितना मजा आएगा? ऐसा बिल्कुल हो सकता है। AI टेक्नोलॉजी और ChatGPT जैसे टूल्स की मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपनी पर्सनालिटी वाले क्यूट स्टिकर्स तैयार कर सकते हैं और उन्हें WhatsApp पर चैटिंग के दौरान यूज किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका तरीका क्या है।1. अपना फोटो क्लिक करें सबसे पहले आपको अपनी एक क्लियर, हाई-क्वॉलिटी फोटो लेनी होगी। कोशिश करें कि बैकग्राउंड सिंपल हो, जिससे स्टिकर साफ और सुंदर बने। आपके फोन में पहले से क्लिक ऐसी फोटो है, तो उसकी मदद ली जा सकती है।2. AI टूल का यूज करें अब आपको ChatGPT ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर इमेज जनरेशन फीचर की मदद लेनी होगी। अपनी फोटो + (प्लस) आइकन पर क्लिक करके अपलोड करें और फिर लिखें,...