ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, अगस्त 20 -- भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि 7 सितंबर 2025 दिन रविवार को रात में लगेगा । वह चंद्र ग्रहण भारतवर्ष में दिखाई देगा। इस खग्रास चंद्र ग्रहण को स्पर्श से लेकर मोक्ष तक भारत भूमि से देखा जा सकता है।यह चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 दिन रविवार को शतभिषा नक्षत्र तथा कुंभ राशि में लगेगा । इसलिए शतभिषा नक्षत्र एवं कुंभ राशि के लोग इस ग्रहण को ना देखें, इस राशि के लोगों को खास ध्यान देना चाहिए। भारतीय मानक समय के अनुसार इस खग्रास चंद्र ग्रहण का आरंभ रात में 9:57 बजे से आरम्भ होगा। ग्रहण का मध्य समय रात्रि में 11:41 पर होगा तथा ग्रहण का मोक्ष अर्थात ग्रहण की समाप्ति रात में 1:27 पर होगा। काशी सहित संपूर्ण भारत में इस ग्रहण का समय यही रहेगा। यह भी पढ़ें- सितंबरमें लगेगा पूर्ण चंद्रग्रहण, इस साल के चंद्र ग्र...