नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- Karwa Chauth Vrat 10 October 2025, Chand Nikalne ka Samay: 10 अक्टूबर, शुक्रवार को करवा चौथ व्रत रखा जाएगा। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु व वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए निर्जला व्रत करती हैं और शाम को चंद्र दर्शन और अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलती हैं। इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश के साथ करवा माता की पूजा-अर्चना की जाती है। जानें करवा चौथ के दिन चंद्रमा को कैसे दें अर्घ्य। करवा चौथ व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देने की सही विधि- करवा चौथ का व्रत करने वाली सुहागिन स्त्रियों को कथा सुनने के बाद चंद्रोदय होने पर कलश में चांदी का सिक्का और अक्षत डालकर अर्घ्य देना चाहिए। इसके बाद छलनी से पति के दर्शन करने ...