नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- CBSE Board Exam 2026: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2026 में होने वाली अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में एक अहम फेरबदल किया है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 3 मार्च 2026 को होने वाले कुछ इम्तिहान अब किसी और दिन आयोजित किए जाएंगे। यह फैसला प्रशासनिक समीक्षा (Administrative Review) के बाद लिया गया है ताकि पूरी परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि सिर्फ 3 मार्च के पेपर ही आगे बढ़ाए गए हैं, जबकि बाकी पूरा टाइमटेबल पहले की तरह ही रहेगा।किन विषयों की बदली तारीख? CBSE द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार, 10वीं क्लास के जो पेपर 3 मार्च को होने वाले थे, अब वे 11 मार्च 2026 को आयोजित किए जाएंगे। इनमें तिब्बती, जर्मन, नेशनल कैडेट कोर (NCC), भोटी...