कार्यालय संवाददाता, जनवरी 14 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को सभी आवश्यक जानकारी सार्वजनिक करने के संबंध में निर्देश जारी किया है। इसके तहत सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को 15 फरवरी 2026 तक अपनी वेबसाइट पर पूरी विवरणी सार्वजनिक करने का अल्टीमेटम दिया है। बोर्ड के सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार, प्रत्येक स्कूल को अपनी वेबसाइट पर शिक्षकों के विवरण, उनकी योग्यता, शैक्षणिक संरचना, बुनियादी सुविधाओं और अन्य आवश्यक जानकारियों को अनिवार्य रूप से अपडेट करना होगा। इस प्रक्रिया के लिए अब तक कोई निर्धारित अंतिम तिथि नहीं थी, लेकिन इसे अपडेट करना अनिवार्य था। लेकिन कई स्कूल बोर्ड के इन नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। इसका असर अभिभावकों पर पड़ता है। स्कूल चयन के समय में उन्हें स्कूलों की तुलना करने क...