नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Calicut University Results 2025 Download Link: कालीकट यूनिवर्सिटी की ओर से आज 13 अगस्त 2025 को बीकॉम और एमएससी फॉर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह अपना रिजल्ट कालीकट यूनिवर्सिटी परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट uoc.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रजिस्टर नंबर की जरूरत पड़ेगी।Calicut University BCom MSc results direct linkCalicut University Result 2025: कालीकट यूनिवर्सिटी यूजी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें- रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 1. कालीकट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uoc.ac.in पर जाएं। 2. टिकर पर जाएं और 'PAREEKSHABHAVAN' पर क्लिक करें। 3. एक ड्रॉप डाउन बॉक्स खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रिजल्ट...