नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- C-DAC Recruitment 2025 : जो युवा तकनीकी क्षेत्र में प्रतिष्ठित सरकारी या अर्धसरकारी संस्थाओं में नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए C-DAC Recruitment 2025 शानदार अवसर लेकर आया है। इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और चयन पूरी तरह ऑनलाइन इंटरव्यू और अनुभव के आधार पर होगा। आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।C-DAC Recruitment 2025 : कितने पदों पर भर्ती होगी? C-DAC ने कुल 103 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है: प्रोजेक्ट इंजीनियर: 50 पद सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर / प्रोजेक्ट लीड / मॉड्यूल लीड: 25 पद प्रोजेक्ट मैनेजर / नॉलेज पार्टनर: 5 पद प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ: 23 पदC-DAC Recruitment 2025 : क्या होनी चाहिए योग्यता इन पदों पर आव...