नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Budh Pradosh Vrat : हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत अधिक महत्व होता है। त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। इस दिन विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन शिवजी की पूजा और व्रत करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस व्रत से धन, सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। हर माह में शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। प्रदोष व्रतभोले शंकर कोसमर्पित होताहै। साल में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं। इस समय भाद्रपद का महीना चल रहा है। भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष का प्रदोष व्रत आज यानी 20 अगस्त को है। 20 अगस्त को बुधवारहै, इसलिए इस प्रदोष व्रत को बुधप्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा।आइए जानते हैं भाद्रपद...