नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Budget 2026: देश का आम बजट 2026-27 अब से कुछ घंटे बाद यानी एक फरवरी को पेश किया जाएगा। बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 9वां बजट पेश करने वाली हैं। बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच रविवार को पेश किए जाने वाले इस बजट में कई बड़े ऐलान होने वाले हैं। विश्लेषकों के अनुसार, बजट में निवेशकों और करदाताओं को कोई बड़ी घोषणा की उम्मीद नहीं लगती लेकिन वित्त मंत्री आम लोगों के लिए कुछ नई पहलें कर बजट को उनके लिए आकर्षक बनने की कोशिश कर सकती हैं।क्या हैं बड़ी चुनौतियां निर्मला सीतारमण के सामने चुनौती विकसित भारत-2047 की वृहद योजना के लिए उनके पिछले दो-तीन बजटों में की गई बुनियादी पहलों के लिए धन के प्रबंध के साथ साथ वैश्विक चुनौतियों के नकारात्मक प्रभावों से घरेलू अर्थव्यवस्था को संभालना है। राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चुन...