प्रमुख संवाददाता, जून 17 -- JOSAA Counselling IIT opening closing rank : आईआईटी कानपुर एक बार फिर टॉप-100 मेधावियों को नहीं भाया। टॉप-100 को शुल्क शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देने के बावजूद छह वर्षों से संस्थान का यह सपना अधूरा है। 2019 में ऑल इंडिया 95वीं रैंक हासिल करने वाले छात्र ने यहां प्रवेश लिया था। जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) की ओर से जारी किए गए सीट एलॉटमेंट के पहले चरण में 147वें रैंकर ने आईआईटी कानपुर का चयन किया है। वहीं, टॉप-50 की पहली पसंद आईआईटी बांबे रहा है। सीट एलॉटमेंट के अनुसार टॉपर की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस रहा है। आईआईटी बांबे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास के बाद टॉपर्स ने 23 आईआईटी में कानपुर का चयन किया है। हालांकि पिछले 10 साल का आंकड़ा देखें तो इस बार कानपुर की ओपनिंग रैंक सबसे खराब रही है। 147वीं रैंक वाले छ...