बोकारो, दिसम्बर 30 -- झारखंड के बोकारो से BSL के ठेका कर्मी की कूलिंग पौंड में लाश मिलने का मामला सामने आया है। मृतक कर्मी का नाम हरिशंकर पांडेय (50) है। वो बोकारो के सेक्टर 4 जी में रहते थे। जानकारी के मुताबिक, कूलिंग पौंड बोकारो में एक सुसाइड प्वांट बनता जा रहा है। यहां आत्महत्या के कई मामले सामने आते रहते हैं। परिजनों के मुताबिक, हरिशंकर सोमवार को स्कूटी लेकर घर से निकल गए थे। वह अपने साथ फोन भी नहीं ले गए। घर वालों के मुताबिक हरिशंकर फोन घर पर ही छोड़ गए थे। देर शाम उनके फोन पर एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उसे कूलिंग पौंड के पास खड़ी एक स्कूटी के गेट पास से ये नंबर मिला है। फोन करने वाले युवक ने बताया- कुछ लोगों ने स्कूटी सवार व्यक्ति को कूलिंग पौंड में कूदते देखा है। परिजनों ने फोन कॉल की जानकारी पुलिस को दी और तत्काल मौके पर पहुंच...